Description : दिनांक 21/12/2024
//अतिआवश्यक सूचना//
वि.वि. अधिसूचना क्रमांक/गोपनीय/145 जबलपुर दिनांक 18.12.2024 के अनुसार सत्र 2024-25 महाविद्यालय में अध्ययनरत् सभी कक्षाओं स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नियमित/भूतपूर्व विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी अपनी ABC ID 10वीं की अंकसूची एवं आधार कार्ड से 5 दिवस के अंदर अपडेट कराऐं।
अगर आपकी ABC ID में 10वीं की अंकसूची एवं आधार कार्ड में अंकित रिकार्ड में एकरूपता नहीं है (यदि आधार कार्ड में एवं 10 वीं की अंकसूची में नाम एक जैसा नहीं है) तो महाविद्यालय कार्यालय आकर श्री भागीरथ विष्वकर्मा से संपर्क करें।
नोट - सभी विद्यार्थीयों को ABC ID अपने आाधार कार्ड एवं 10वी की अंकसूची के रिकार्ड के अनुसार अपडेट कराना अनिवार्य। अपडेट नहीं कराने पर आप परीक्षा से वंचित रह सकते हैं जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।
निर्देष:- सभी विद्यार्थी अपडेट कराने के बाद प्रिंट आउट के साथ 10वीं की अंकसूची एंव आधारकार्ड की छायाप्रति संलग्न कर महाविद्यालय कार्यालय में आकर जमा करें।